Jaipur : Teachers Day Program में CM Bhajanlal ने अपने गुरु को किया सम्मानित

  • 11:48
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

जयपुर (Jaipur) में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह (State Level Teacher Felicitation Ceremony) आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम मदनलाले दिलावर (Madanlale Dilawar) की अध्यक्षता में किआ गया है. सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) मुख्य अतिथि (Chief Guest) के तौर पर शामिल हुए. शिक्षक दिवस पर सीएम ने सबको शुभकामनाएं दी. और CM भजनलाल ने अपने गुरु को सम्मानित भी किया.

संबंधित वीडियो