जयपुर में एक शातिर गिरोह सक्रिय है जो सेक्स रैकेट और फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। यह गिरोह गूगल एड्स और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर ग्राहकों को लग्जरी होटल में बुलाता है, जहां एक महिला एजेंट के साथ मिलकर ग्राहकों को मारपीट कर लूटता है। हाल ही में जवाहर सर्किल के पास एक पीड़ित से मोबाइल फोन और हजारों रुपए लूट लिए गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों सुमित और आकाश को गिरफ्तार किया है, लेकिन गिरोह में शामिल मुख्य महिला अभी भी फरार है।