Jaipur Gas Leak: जयपुर में Gas Pipeline लीकेज से हड़कंप !

  • 2:31
  • प्रकाशित: दिसम्बर 06, 2025

Rajasthan News: जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में शनिवार सुबह गैस पाइपलाइन लीकेज की खबर से हड़कंप मच गया. घटना ACP झोटवाड़ा कार्यालय के सामने हुई, जहां JCB मशीन से खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जैसे ही गैस रिसाव की सूचना मिली, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एहतियातन पूरे इलाके में यातायात को डायवर्ट कर दिया गया और लोगों को वहां से दूर रहने की अपील की गई. #gasleak #rajasthannews #JaipurGasLeak #JhotwaraNews #GasPipelineLeak #EmergencyAlert #ndtvrajasthan

संबंधित वीडियो