Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मीट की दुकानों को लेकर नगर निगम ग्रेटर ने नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत अब हर दुकान के बाहर यह स्पष्ट रूप से लिखना अनिवार्य होगा कि वहां हलाल मीट बिक रहा है या झटका मीट. पिछले साल जुलाई में जारी आदेश को उपभोक्ताओं की सुविधा और पारदर्शिता के लिए निगम ने सख्ती से लागू करने को कहा गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है. #meatshops #jaipur #municipalcouncil #rajasthan #latestnews