Jaipur: रात पौने 1 बजे न‍िकल पड़े मंत्री Rajyavardhan Singh Rathore, लिया सड़कों का जायजा | Latest

  • 3:23
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2025

 

कैब‍िनेट मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह राठौड़ शुक्रवार आधी रात को खुद सड़क पर न‍िकल पड़े. न‍िर्माण कार्यों का जायजा ल‍िया, और खुद सड़कें सही करवाई. निरीक्षण के दौरान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कालवाड़ रोड, गोविंदपुरा होथोज लिंक रोड, खातीपुरा रोड, रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप रोड, लालरपुरा और धाबास में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कई जगह खुद सड़कें ठीक करवाई.

संबंधित वीडियो