Jaipur News : चेतना ने खोली प्रशासन की आंख, जयपुर में बंद हुए 750 खुले Borewell | Latest | Rajasthan

  • 3:30
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2024

Jaipur News : जयपुर में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, प्रशासन ने शहर में 750 खुले बोरवेल(Borewell) को ढक दिया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जो अक्सर खुले बोरवेल(Borewell) में गिरने का शिकार हो जाते थे। इस अभियान से न केवल बच्चों की जान बचेगी, बल्कि यह शहर की सुरक्षा को भी बढ़ावा देगा। #Jaipursafetyinitiative #Borewellcoverup #childprotection #jaipur #rajasthannews #latestnews

संबंधित वीडियो