Jaipur News : जयपुर में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, प्रशासन ने शहर में 750 खुले बोरवेल(Borewell) को ढक दिया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जो अक्सर खुले बोरवेल(Borewell) में गिरने का शिकार हो जाते थे। इस अभियान से न केवल बच्चों की जान बचेगी, बल्कि यह शहर की सुरक्षा को भी बढ़ावा देगा। #Jaipursafetyinitiative #Borewellcoverup #childprotection #jaipur #rajasthannews #latestnews