Jaipur News: पंजाब के फाजिल्का और फिरोज़पुर ज़िलों में सतलज, व्यास और रावी नदियों के जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फ़ोन पर बात कर राहत कार्यों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पड़ोसी राज्य के साथ खड़े रहना मानवीय कर्तव्य है और राजस्थान सरकार इस दिशा में पूरा सहयोग करेगी।