राजधानी जयपुर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेपर्ड (तेंदुए) का सफल रेस्क्यू किया है। यह लेपर्ड MNIT परिसर के VLTC भवन में घुस गया था, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।