Jaipur News: जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक अपहरण के मामले में 5 फौजियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी दिल्ली में मिलिट्री इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत हैं. आरोपियों ने खुद को NIA अधिकारी बताकर दो दोस्तों का अपहरण किया था. यह किडनैपिंग जयपुर के गौरव टावर से की गई थी, जहां से आरोपी दोनों पीड़ितों को भीलवाड़ा ले गए थे. पुलिस ने सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया और जेल भेज दिया.