Jaipur News : प्रदेश की राजधानी जयपुर में मंगलवार को संत समाज सड़क पर उतरा. यहां बड़ी चौपड़ पर अखिल भारतीय संत समिति और सनातन संस्थाओं के प्रतिनिधियों बांग्लादेशी हिंदू(Bangladeshi Hindu) के लिए न्याय की मांग करते हुए पहले बहना दिया और फिर रामधुनी करते हुए मार्च निकाला.