Jaipur News: जयपुर के संजय नगर में रहने वाली नूरम(Nooram) और जोया(Zoya) दो किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाती थीं। वे चाहती थीं कि उनका स्कूल घर के पास हो, लेकिन सरकार के आदेश के बाद यह संभव नहीं हो पाया। दरअसल, जयपुर के संजय नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय को राजीव नगर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। इससे छात्रों को परेशानी हो रही है, खासकर नूरम और जोया जैसी छात्राएं जिन्हें अब और दूर जाकर स्कूल जाना पड़ेगा।