Hit and Run Jaipur: जयपुर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. नेशनल हाईवे-148 पर तेज रफ्तार से आती कार ने कांस्टेबल को कुचल दिया और ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मामला रायसर के मनोहरपुर–दौसा क्षेत्र का है, जहां कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. #jaipurnews #hitandrun #NH148 #rajasthanpolice #roadaccident #breakingnews #jaipurpolice #RaisarNews #speedingcar #ndtvrajasthan