जयपुर (Jaipur) में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने 'वोट चोरी' और लोकतांत्रिक मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सीएम आवास (CM House) का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन (Water Cannon) का इस्तेमाल किया। इस प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब (Uday Bhanu Chib) और राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया (Abhimanyu Poonia) शामिल थे।