जयपुर ग्रामीण के बस्सी में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एंबुलेंस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल एक घंटे तक सड़क पर पड़े रहे, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह घटना कानौता इलाके के खोखावाला मोड़ पर हुई।