Jaipur SMS Hospital Fire: जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने छह मरीजों की जान ले ली। इस भयावह हादसे से एक महीने पहले, ट्रॉमा इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने उच्च अधिकारियों को तीन बार पत्र लिखकर आग लगने की आशंका जताई थी, लेकिन उन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया गया। क्या समय रहते कार्रवाई होती तो इस बड़े हादसे को टाला जा सकता था? देखिए इस दुखद घटना के हर पहलू पर गहन विश्लेषण।