Jaipur SMS Hospital में मरीजों के हिस्से का खाना कहां हो रहा गायब | Rajasthan | Latest News

Rajasthan: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती मरीजों को सरकार की निर्धारित पूरी डाइट नहीं मिल रही है. कई वार्डों में मरीजों को नाश्ते में मिलने वाले कॉर्नफ्लेक्स, दलिया, उपमा, पोहा और फ्रूट गायब हैं. मरीजों के लिए तय दूध भी कम मात्रा में दिया जा रहा है या कई बार वार्ड बॉय ही पी जाते हैं. जबकि सरकार हर भर्ती मरीज पर रोजाना 78 रुपए की डाइट पर खर्च कर रही है.

संबंधित वीडियो