Jaipur: Special Olympics का भव्य आगाज, Diya Kumari ने किया उद्घाटन | Latest News

  • 1:57
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2025

जयपुर मिलिट्री स्टेशन (Jaipur Military Station) के गांधी स्टेडियम में बुधवार को 'स्पेशल ओलंपिक स्टेट गेम्स एथलेटिक्स 2025' (Special Olympics State Games 2025) का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) ने किया। सप्त शक्ति आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) और स्पेशल ओलंपिक्स भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष बच्चों (Special Athletes) ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। दिया कुमारी ने कहा कि यह मंच दिव्यांग बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है। देखिए यह खास रिपोर्ट। 

संबंधित वीडियो