जमवारामगढ़ में युवक विक्रम की आत्महत्या का मामला गरमाता जा रहा है। परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस पर महिलाओं समेत प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा है। आदिवासी नेता नरेश मीणा भी मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है।