पिंक सिटी जयपुर, जिसकी पहचान कभी खुली सड़कें और सुकून भरा सफर था, आज ट्रैफिक जाम की कतार में खड़ा है। ताजा 'ट्रैफिक इंडेक्स' के मुताबिक, जयपुर एशिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों में शामिल हो गया है। हालात ऐसे हैं कि एक आम जयपुरवासी साल में 120 घंटे से ज्यादा वक्त सिर्फ सड़कों पर जाम में गंवा देता है।