Jaipur: जयपुर के कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मामले में सर्च ऑपरेशन लगभग पूरा हो गया है और अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. बुधवार (3 अप्रैल) दिन में एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद जयपुर में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां कलेक्टर कार्यालय पहुंच गईं और पूरे परिसर को खाली करवाकर जांच शुरू कर दी गई. आतंकवादी निरोधी दस्ते (ATS) और बम विरोधी दस्ते (Bomb Squad) ने कार्यालय के चप्पे-चप्पे पर जाकर जांच की. कलेक्ट्रेट को दोबारा खोल दिया गया है, हालांकि एहतियात बरता जा रहा है