Jaisalmer Borewell Water: रेगिस्तान में निकली थी जलधारा, अब Collectorate ने बताई सच्चाई

  • 1:36
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2025

Jaisalmer Borewell Water: जैसलमेर के बाहला के 27 बीडी चक इलाके में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान पानी और गैस का रिसाव मामले में जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को भेजी गई है.रिपोर्ट में जांच टीम ने ओब्ररजव के पॉइंट्स भी शामिल है. जिसमें बताया गया है कि सुरक्षा मानकों को ध्यान ना रखते हुए बिना जरूरी उपकरणों के ट्यूबवेल की खुदाई की गई. 14 इंच की बीट से 735 फिट खुदाई हुई,जिसके बाद अचानक पानी और गैस का रिसाव शुरु हो गया. बहते पानी और गैस ने इस होल को 35 मीटर की चौडाई तक बढ़ गया. वहीं इसको लेकर जिला कलेक्टर ने रिपोर्ट से जुड़े तथ्यों पर कहा. अगर मशीनरी निकलने के लिए भारी क्रेंन इत्यादि का उपयोग किया जाए तो सम्भवाना है कि रिसाव वापस शुरु हो जाए या फिर क्रेंन के वजन से गड्डे के आस पास की जमीन धसने से क्रेन भी वही फ़स जाए.  

संबंधित वीडियो