Jaisalmer Murder Case: जैसलमेर में किसान खेत सिंह की हत्या के बाद से सियासत गरमा गई है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लाठीचार्ज को पुलिस और प्रशासन की विफलता बताया है, वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सीधे तौर पर बीजेपी नेताओं पर युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। कल प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ मांगों पर सहमति बनने के बावजूद, इलाके में तनाव अभी भी बरकरार है। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि लाठियों के जोर से आमजन की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और प्रशासन को संवाद से काम लेना चाहिए था।