Rajasthan News: सुदूर रेगिस्तान के बीच बसा जैसलमेर (Jaisalmer) जिसका नाम लेते ही एक ऐसे शहर की परिकल्पना की जाती है जिसके चारों तरफ रेत का समंदर हो, लेकिन ऐसा नहीं है यहां कई छोटे-छोटे वनक्षेत्र हैं और इन क्षेत्रों को ओरण (Oran) कहा जाता है. दरअसल जैसलमेर के पारेवर (Parewar) में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज ओरण का कुछ हिस्सा एक सीमेंट कम्पनी (Cement Company) को अलॉट किया गया है ,जिसके बाद यहां के स्थानीय लोग लगातार इसका विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट.