Jaisalmer News: पश्चिमी राजस्थान में एक बार फिर दिन के साथ अब रात में भी गर्मी का असर बढ़ने लगा है. आलम ये है कि पंखे चलाने तक की फरवरी में ही नौबत आ गई है. रविवार को इस सीजन में पहली बार दिन का पारा 34 डिग्री पर पहुंचा . रविवार को दिन के पारे में अचानक 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं रात के पारे में 3 डिग्री की गिरावट हुई.