जालोर जिले (Jalore District) में जवाई बांध के पानी के बंटवारे को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन ग्यारहवें दिन भी जारी है. किसानों की मुख्य मांग है कि जवाई बांध (Jawai Dam) के पानी का बंटवारा न्याय संगत तरीके से किया जाए और जालोर जिले को पर्याप्त पानी मिले. प्रदर्शन में तीन सौ गांवों के हजारों किसान शामिल हैं, और उन्होंने सरकार से वार्ता की मांग की है. किसान यह भी चाहते हैं कि फसलों के लिए बीमा क्लेम समय पर दिया जाए. किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है, जिससे वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. धरना स्थल पर किसानों ने सामूहिक रसोई शुरू की है और रात को बिस्तर लगाकर यहीं विश्राम कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे.