Jalore Pomegranate Crop News : जालौर में अनार की खेती से बदला रहा किसानों का जीवन

  • 27:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 07, 2024

Jalore Pomegranate Crop News: राजस्थान (Rajasthan के जालौर (Jalore) और सांचौर जिले (Sanchore District) के किसानों ने पारंपरिक खेती बाड़ी को छोड़कर खेती करने का आधुनिक तरीका अपना लिया है. इन जिलों में किसानों ने अनार की खेती करना शुरू कर दिया है, जिससे उनकी दशा बदल चुकी है और आज जालौर का प्रत्येक किसान लाखों रुपया कमा रहा है. जालौर और सांचौर जिले के किसानों का अनार भारत के साथ साथ गल्फ कंट्री दुबई, सऊदी अरब, मलेशिया, बांग्लादेश आदि देशों में निर्यात किया जाता है. जिसका साफ तौर से जालौर के किसानों को फ़ायदा मिल रहा है.

संबंधित वीडियो