Jalore Violence: जालोर के कानीवाड़ा में हनुमान मंदिर के सामने अवैध दुकानों की वजह से जाम की समस्या पैदा हो गई. जाम को लेकर गुरुवार की शाम को विवाद छिड़ गया. दरअसल मंदिर के सामने दुकानदारों के बाइक सहित कई सामान रखने से सड़क पर जाम लग जाता है. जाम से श्रद्धालु और वाहन चालक परेशान हो गए. भीड़भाड़ से तंग आकर श्रद्धालु ने दुकानदार से रास्ता साफ करने को कहा. जिस पर दुकानदार से कहासुनी हो गई. #jalore #jaloreviolence #crimenews #rajasthan