जम्मू रियासी बस हमले की साजिश POK में रची गई !

Jammu-Kashmir Terror Attack: रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले (Reasi Bus Terror Attack) में लश्कर का हाथ होने का शक जताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले की साजिश POK में रची गई. शिवखोड़ी से मंदिर से कटरा की ओर जा रही 53 सीट वाली बस पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों के हमले की वजह से बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, बस के खाई में गिरने पर भी आतंकी लोगों पर गोलियां बरसात रहे. ये आतंकी हमला रविवार शाम रियासी के पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास हुआ.

संबंधित वीडियो

bairwa_raj_chunk
6:35
अक्टूबर 28, 2025 13:31 pm IST