राजस्थान (Rajasthan) में कड़ाके के ठंड से लोग परेशान हैं. वहीं धौलपुर (Dholpur) में 25 दिन से खराब मौसम का असर देखा जा रहा है...कोहरे की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं... सर्दी के सितम से लोग अधिकांश घरों में कैद हैं। हाईवे (Highway) और सड़क मार्गों पर घना कोहरा होने की वजह से आवागमन की रफ्तार ठहर सी गई है...चाय की टपरियों पर लोगों की सुबह से ही सर्दी मिटाने के खातिर भीड़ लग जाती है...फसल की दृष्टि से सरसों और आलू फसल में सर्दी से नुकसान की भी संभावना देखी जा रही है। बुधवार को न्यूनतम पारा 8 एवं अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में सर्दी का असर और देखा जाएगा। बरसात की भी संभावना दिखाई दे रही है।