Jawahar Singh Bedham ने गुर्जर समाज से की ये बड़ी अपील, Viral Video

Gurjar Mahapanchayat: राजस्थान में भरतपुर के पीलूपुरा में रविवार (08 जून) को गुर्जर समाज की महापंचायत होने वाली है. इस पंचायत के साथ गुर्जर आंदोलन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. पीलूपुरा में महापंचायत से पहले शनिवार को दौसा में गाजीपुर स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सरकार की तरफ से गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे. वहीं, गुर्जर समाज की महापंचायत का आह्वान करने वाले विजय बैंसला बैठक में नहीं आए. #mahapanchayat #reservation #reservationinindia #gurjarandolan #rajasthannews #viralvideo

संबंधित वीडियो

jaipur_raj_9pm
3:32
दिसंबर 10, 2025 21:21 pm IST