JDA Action In Jaipur: उजड़े आशियाने, MLA Gopal Sharma कर रहे विरोध, लोगों का छलका दर्द | Latest News

  • 9:23
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025

JDA Action In Jaipur: अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए आज बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. झारखंड महादेव मोड़ से 200 फीट बाईपास तक अतिक्रमण हटाए जा रहे है. अतिक्रमण हटाकर सड़कों को 160 फीट चौड़ी की जाएगी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण एक्शन मोड में है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक झारखण्ड मोड़ तिराहा से खातीपुरा तिराहा होते हुए 200 फीट बाईपास तक सड़कें चौड़ी की जाएगी. चौड़ीकरण का यह काम जोनल डवलपमेंट प्लान के अनुसार करने की जा रही है. लेकिन स्थानीय लोग इसके के लिए तैयार नजर नहीं आए. इसके बाद जेडीए कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके खिलाफ स्थानीय जनता के साथ क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा ने भी मोर्चा खोल रखा है. #JDAActionInJaipur #Jaipur #Encroachment #JDAEncroachmentDriveTodayinJaipur #viralvideos #latestnews #BulldozerAction #MLAGopalSharma

संबंधित वीडियो