Rajasthan Bulldozer Action: राजस्थान के जयपुर में सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जयपुर विकास प्राधिकरण ने भूमाफियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए करीब 13 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवा दिया है. जेडीए ने जेसीबी मशीन के जरिए अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही जेडीए की ओर से साफ कहा गया कि है अगर अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. #jaipur #jdanews #bulldozer #rajasthannews #illegalconstruction #jaipurdevelopmentauthority #bhumafia #demolition #breakingnews #encroachment #realestatejaipur