JEN Recruitment Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का शिकंजा कसता जा रहा है। एसओजी ने शनिवार सुबह कनिष्ठ अभियंता (JEN) भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक और जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने परीक्षा से पहले लाखों रुपए देकर लीक पेपर पढ़ा था और वर्तमान में सरकारी पद पर तैनात था। PWD विभाग में तैनात था आरोपी एडीजी (SOG) विशाल बंसल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार बिश्नोई (29), चितलवाना (जालौर) का निवासी है। #SOGRajasthan #JENPaperLeak #RajasthanNews #PWDJuniorEngineer #SureshBishnoi #PaperLeakCase #BreakingNews #RajasthanPolice #JaloreNews #ExamScam #SOGAction