Jhalawar Borewell Incident: झालावाड़ के डग थाना क्षेत्र के पाडला गांव में बोरवेल में फंसा 5 वर्षीय प्रह्लाद अपनी जिंदगी का जंग हार गया. सोमवार सुबह 4:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था, उसके बाद दोबारा पहुंची NDRF की टीम ने लगभग 5:00 बजे बच्चे को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे का शव डग चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि बच्चे की मौत की पुष्टि टीम ने अधिकारियों के सामने पहले कर दी थी, लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका था. इसके बाद लोगों को वहां से हटाकर बच्चे के शव को निकालकर सीधे अस्पताल भिजवा दिया गया.