Jhalawar School Collapse News: झालवाड़ स्कूल हादसे पर शिक्षा मंत्री Madan Dilawar का आया बड़ा बयान Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई, जिससे करीब डेढ़ दर्जन बच्चे मलबे में दब गए हैं. हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों ने थाना दांगीपुरा पुलिस के साथ मिलकर बच्चों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है. अब तक कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें मनोहर थाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.