जयपुर के शहीद स्मारक पर आमरण अनशन कर रहे नरेश मीणा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। झालावाड़ हादसे के पीड़ितों के लिए न्याय और मुआवजे की मांग कर रहे मीणा ने रविवार को अपने ही समर्थकों को थप्पड़ मार दिया। घटना तब हुई जब कुछ समर्थक पेड़ की छांव में बैठ गए और बार-बार बुलाने पर भी नहीं उठे। गुस्से में मीणा ने उनके पास जाकर चांटे जड़ दिए। इस पर नरेश मीणा ने कहा कि "मैंने बार-बार बुलाया, जब वे नहीं उठे तो चांटे लगा दिए। यही मेरा तरीका है, मैं इसी अंदाज़ में काम करता हूँ।"