Jaipur: अनशन पर बैठे Naresh Meena ने अपने ही समर्थकों को जड़ा थप्पड़ | Top News | Breaking News

  • 3:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2025

जयपुर के शहीद स्मारक पर आमरण अनशन कर रहे नरेश मीणा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। झालावाड़ हादसे के पीड़ितों के लिए न्याय और मुआवजे की मांग कर रहे मीणा ने रविवार को अपने ही समर्थकों को थप्पड़ मार दिया। घटना तब हुई जब कुछ समर्थक पेड़ की छांव में बैठ गए और बार-बार बुलाने पर भी नहीं उठे। गुस्से में मीणा ने उनके पास जाकर चांटे जड़ दिए। इस पर नरेश मीणा ने कहा कि "मैंने बार-बार बुलाया, जब वे नहीं उठे तो चांटे लगा दिए। यही मेरा तरीका है, मैं इसी अंदाज़ में काम करता हूँ।" 

संबंधित वीडियो