राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ में अंधविश्वास और संपत्ति विवाद को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ जादू-टोना के नाम पर एक बुजुर्ग दामाद महमूद खान की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने प्रेत का साया भगाने के बहाने उसे मिर्ची का पानी पिलाया, कान में तेल डाला और पानी के टब में डुबोकर मार डाला। हत्या के बाद आनन-फानन में शव को दफना दिया गया, लेकिन बेटे इमरान की शिकायत के बाद कोर्ट ने 27 दिन बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम का आदेश दिया है। क्या यह सिर्फ अंधविश्वास था या संपत्ति हथियाने की सोची-समझी साजिश? इस विशेष क्राइम रिपोर्ट में देखें इस जघन्य अपराध की पूरी कहानी और न्याय की लड़ाई।