हनुमानगढ़ में एक युवती के लापता होने के बाद 'लव जिहाद' का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों ने टाउन थाने का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पांच दिनों से लापता उनकी बेटी को ढूंढने में लापरवाही बरत रही है। डीएसपी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने में जुटी हैं। प्रदर्शनकारियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और सोमवार सुबह चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। इस वीडियो में जानें क्या है पूरा मामला, परिजनों और डीएसपी का क्या कहना है।