Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में घने कोहरे का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार सुबह ओसियां क्षेत्र के खाबड़ा के पास भारतमाला रोड पर धुंध के कारण एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. रोड़ पर विजिबिलिटी शून्य होने के चलते एक तेज रफ्तार बेकाबू कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई, जिसे 5 से 6 लोग सवार थे. जिसमें 4 लोगों को ट्रेलर ने बुरी तरह से कुचल दिया... #ndtvrajasthan #breakingnews #rajasthannews #rajasthanhindinews #roadaccident #bharatmalaproject #rajasthan #roadaccident #bikanernews #bigaccident