Rajasthan News: नगर परिषद चौमूं ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई अचानक नहीं की गई है. प्रशासन ने नियमों का पालन करते हुए संबंधित दुकानदारों और मकान मालिकों को तीन बार नोटिस जारी किए थे. प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने और जवाब पेश करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था. डेडलाइन समाप्त होने के बाद भी जब कई मामलों में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिला, तब आयुक्त नगर परिषद के नेतृत्व में बुलडोजर दस्ते ने इलाके में प्रवेश किया. हालांकि,कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा जांच के चलते कार्रवाई को बीच में कुछ समय के लिए रोका भी गया है. #ndtvrajasthan #rajasthannews #chomunews #jaipurrural #rajasthanpolice #stonepelting #internetshutdown #ChomuTension #jaipurnews #breakingnews #breakingnews #ndtvrajasthan #bulldozeraction #bulldozer