Jojari River में Factory से फैस रहा Pollution, 35 बीघा जमीन पर Bulldozer Action! Rajasthan Top News

  • 17:12
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2026

Jojari river pollution: जोधपुर में जोजरी नदी के प्रदूषण मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जोधपुर-बाड़मेर हाईवे के पास 35 बीघा क्षेत्र में अवैध फैक्ट्री के खिलाफ 15 जेसीबी चलीं. कार्रवाई के दौरान 125 पुलिसकर्मी मौजूद रहे. भारी पुलिस जाब्ते के अवावा जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी पहुंचे. फैक्ट्री में मौजूद करोड़ों रुपयों की मशीनों को भी जब्त किया जा रहा है. जोजरी नदी मामले में पहली बार ऐसा एक्शन देखने को मिला है. संभावना है कि यह कार्रवाई अगले 8 दिन तक चल सकती है. #JojariRiver #LuniRiver #BandiRiver #SupremeCourt #RajasthanPollution #JodhpurNews #Pali #Balotra #Environment #JusticeSangeetLodha #IndustrialWaste #SaveRivers #RajasthanNews

संबंधित वीडियो