Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा के कड़े निर्देशों के बाद आरपीएससी भ्रष्टाचार मामले में अब जांच एजेंसी एसओजी की एक्शन मोड में आ गई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ सकती है. सूत्र बताते हैं कि एसओजी दिनेश खोड़निया को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है. #ndtvrajasthan #breakingnews #rajasthannews #rajasthanhindinews #rpsc #rpscnews #cmbhajanlalsharma #dineshkhodhaniya #rpscscam #politicsnews #rajasthanpolice