राजस्थान में विधानसभा में लगे CCTV कैमरों को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के स्पीकर वासुदेव देवनानी पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद मंत्री मदन दिलावर का तीखा बयान सामने आया है। दिलावर ने डोटासरा को 'बेशर्म' और 'चरित्रहीन' बताते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। जानें क्या है यह पूरा विवाद और दोनों पक्षों के नेताओं ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं।