बाड़मेर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. यह घटना करीब आठ महीने पहले हुई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.