जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रिंग रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 14 महीने और 3 साल के दो मासूम बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा परिवार काल का ग्रास बन गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अंडरपास में गिर गई। हमारे संवाददाता दीपक चावला मौके से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं, घटना की पूरी जानकारी और लापरवाही के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाल रहे हैं। यह हादसा कैसे हुआ? क्या रही प्रशासन की चूक? एफएसएल टीम और पुलिस की जांच जारी है। इस हृदय विदारक घटना के हर अपडेट और रोड सेफ्टी से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश के लिए देखें यह वीडियो।