राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोटा और अलवर में बस स्टैंडों पर भारी भीड़ देखने को मिली, जहां परीक्षार्थी बसों पर लटक कर यात्रा करने को मजबूर थे। पर्याप्त बसों की व्यवस्था न होने से छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं, टोंक में गूगल मैप की गलत लोकेशन ने परीक्षार्थियों को भटका दिया, जिससे कई छात्र समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए। पुलिस को मौके पर आकर छात्रों की मदद करनी पड़ी। देखें क्या रही पूरे प्रदेश में परीक्षा के दौरान छात्रों की स्थिति।