राजस्थान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 2 साल की मासूम बच्ची को उसके पिता ने ही अगवा कर लिया। पति-पत्नी के बीच चल रहे कोर्ट विवाद के कारण पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद, बच्ची को थाने पहुंचाया गया और बाल कल्याण समिति ने उसे सुरक्षित उसकी माँ के हवाले कर दिया।