Jhunjhunu Murder Case: राजस्थान के झुंझुनूं में बेटे की बुरी तरह पिटाई के बाद एक पिता की मौत हो गई. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटे ने दो महीने पहले फेसबुक पर फोटो डाली थी, जिसमें उसने लिखा, "रो पड़ा वह फकीर भी मेरी हाथ की लकीर देखकर, तुझे अपने ही मारेंगे." यहीं नहीं उसने अस्पताल में भर्ती अपने पिता की भी फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.