राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) में महाराष्ट्र एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स फैक्ट्री (MD Drug Factory) का भंडाफोड़ किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह फैक्ट्री एक मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही थी। इस मामले में पूर्व सरपंच के भतीजे अनिल सिहाग सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हाईटेक मशीनें जब्त की हैं। जानिए कैसे राजस्थान अब ड्रग माफियाओं का सेफ जोन बनता जा रहा है और इस पूरे नेटवर्क का खुलासा कैसे हुआ।