Jhunjhunu News: झुंझुनू में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दबंग पड़ोसियों से परेशान एक दिव्यांग ने अपनी और अपनी 75 वर्षीय मां के लिए इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। पड़ोसियों ने 50 साल पुराना घर और खेत का रास्ता बंद कर दिया है, जिससे वे कैद में रहने को मजबूर हैं। उपखंड अधिकारी के आदेश के बावजूद भी रास्ता नहीं खोला गया। इस गंभीर समस्या को लेकर कलेक्टर से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे इस दिव्यांग की कहानी सुनिए। प्रशासन की अनदेखी और दबंगई का यह मामला सिस्टम पर कई सवाल खड़े करता है।